खण्डवा | लॉकडाउन के कारण कक्षा 10वी व 12 वी की बोर्ड परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा स्थगित कर दी गई थी। मण्डल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार लॉकडाउन समाप्ति के बाद अब केवल महत्वपूर्ण विषयों की ही परीक्षाएं ली जायेंगी। मण्डल द्वारा सामान्य छात्रों के लिए हाई स्कूल परीक्षा में विशिष्ट भाषा के रूप में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत व उर्दू , द्वितीय व तृतीय भाषा में हिन्दी की परीक्षाएं ली जायेंगी। इसके अलावा दृष्टिहीन मूकबधिर छात्रों के लिए द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य के रूप में अंग्रेजी व हिन्दी की परीक्षाएं ली जायेगी।
हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में बायलॉजी, गणित, रसायन, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, भूगोल, बुक कीपिंग एण्ड एकांउण्टेंसी, व्यवसायिक अर्थशास्त्र, क्रोप प्रोडंक्शन एण्ड हॉट्रिकल्चर, एनीबल हस्बेन्डरी, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन, भारतीय कला का इतिहास, शरीर रचना, क्रिया विज्ञान व स्वास्थ्य, विज्ञान के तत्व, वोकेशनल कोर्स में प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रश्न पत्र, मूकबधिर छात्रों के लिए बायलॉजी, केमिस्ट्री, गणित, बुक किपिंग एण्ड एकाउण्टटेंसी, व्यवसायिक अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीतिक शास्त्र, ड्राईंग व डिजाइन, क्रोप प्रोडंक्शन एण्ड हॉट्रिकल्चर, एनीबल हस्बेन्डरी, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन, भारतीय कला का इतिहास, शरीर रचना, क्रिया विज्ञान व स्वास्थ्य, विज्ञान के तत्व विषयों की परीक्षाएं आयोजित होगी।