विदिशा |कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में किए गए प्रबंधो की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि रविवार पांच अप्रैल तक प्रभावित क्षेत्रों से आए व्यक्ति 19485 की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और उन्हें होम क्यूरेन्टाइन (संस्था, छात्रावासो एवं घर) में रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार के द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में मरीजो की रिपोर्ट के के संबंध में उल्लेख किया गया है कि फ्लू ओपीडी में भेजे गए मरीजों की संख्या 399, जिले में बाहर से आए मरीजो के स्क्रीनिंग संख्या 19485, पांच अप्रैल तक जिला चिकित्सालय में क्यूरेन्टाइन में भर्ती मरीजो की संख्या 18, जिला चिकित्सालय में क्यूरेन्टाइन से डिस्चार्ज मरीजो की संख्या नौ, आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या दस है।
लैब रिपोर्ट
पांच अप्रैल तक जांच के लिए भेजे गए सेम्पलों की संख्या 88, पांच अप्रैल को लिए गए सेम्पलों की संख्या 14, आज दिनांक तक निगेटिव आए सेम्पलोंं की संख्या 24, आज दिनांक तक सैपलों की रिपोर्ट अप्राप्त की संख्या 64, पॉजिटिव पाए सेम्पलों की संख्या निरंक तथा जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) रोग से मृत्यु संख्या निरंक है।
जिले में 19485 को होम क्यूरेन्टाइन